मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बे में निकाली गई रैली

0
96

मैलानी खीरी।कस्बे के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बे में रैली निकाली।रैली को नगर पंचायत चेयरपर्सन सत्यवती,थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल,प्रधानाचार्य जेपी वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में शामिल छात्राएं नारे लगा रहीं थीं। रैली कस्बा के मुख्य बाजार,खुटार रोड,बाईपास रोड आदि मोहल्लों में घूमकर विद्यालय में पहुंची।वहां पुलिस ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। महिला हेल्पलाइन के नंबर भी पुलिस ने दिए।पुलिस ने अपने गांव मोहल्लों में भी पुलिस सहायता के लिए जारी आवश्यक नंबर देने के लिए छात्राओं से कहा।चेयर पर्सन सत्यवती ने कहा कि बेटों से ज्यादा बेटियों को प्यार करना चाहिए। बेटी घर का सम्मान बढ़ाती है।बेटी को बेटे की तरह ही पढ़ाना लिखाना चाहिए।थाना मैलानी के उप निरीक्षक अजय मिश्रा ने महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व निराश्रित महिला पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, पुलिस आपातकालीन नंबर 112 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी भी दी। महिला कांस्टेबल नीलम ने कहा कि घरेलू हिसा,एसिड अटैक,बलात्कार,दहेज उत्पीड़न व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ आदि की घटनाओं की तुरंत पुलिस से शिकायत करें।इस अवसर पर महिला कांस्टेबल आशा व आशा देवी,प्रीति सैमसन,मंजूलता श्रीवास्तव,अनुराधा पौरवाल,कमला रावत,स्नेह लता पांडे,पुनीत श्रीवास्तव आदि लोग रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here