गुजरात के सूरत में पुलिस ने चार लोगों को रिलायंस जियो के चिह्न वाली बोरियों में कथित तौर पर आटा बेचने के लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को एक ट्रेडिंग कंपनी से गिरफ्तार किया गया। उन पर 1999 के ट्रेड मार्क्स कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर रिलायंस जियो की बोरियों की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। इन पोस्ट्स में दावा किया गया था कि कृषि कानून के लागू होने के साथ ही रिलायंस ने किसानों की फसलों को खरीदने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी। हालांकि, बाद में खुद रिलायंस ने सफाई दी थी कि उसके जियो ब्रांड का किसान फसल खरीदी की फोटो से कोई लेना-देना नहीं है
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिलायंस ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी भारत गजेरा की फर्म राधाकृष्ण ट्रेडिंग कंपनी अपनी बोरियों में जियो का ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर आटा बेचर रही है। इन आरोपों की जांच के बाद कंपनी मालिक गजेरा और तीन अन्य लोगों को ट्रेडमार्क कानून के उल्लंघन के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया