मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस का गहराया रहस्‍य, कहीं UP पुलिस को गुमराह करने की साजिश तो नहीं

0
31

बाराबंकी, Mukhtar Ansari Ambulance: उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब के कोर्ट में ले जाने के बाद चर्चा में आई एम्बुलेंस का रहस्य एक बार फिर गहराता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब उसी नंबर प्‍लेट की एक एम्बुलेंस नंगल हाईवे पर पंजाब के रूपनगर थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित नानक ढाबे पर खड़ी मिली है। पुलिस का मानना है कि कहीं यह गुमराह करने की नई साजिश तो नहीं है। बाराबंकी से हैदरगढ़ सीओ नवीन सिंह के नेतृत्व में गई पुलिस टीम उसे रोपड़ के सदर थाने में ले जाकर गहनता से पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि इसी नंबर की एंबुलेंस से मुख्तार अंसारी को मोहाली कोर्ट ले जाया गया था।

कहीं गुमराह करने की साजिश तो नहीं: ढाबे पर मुख्तार को कोर्ट ले जाने वाली बाराबंकी की नंबर एम्बुलेंस का लावारिस हालत में मिलना कई सवाल खड़े करता है। आखिर यह बहुचर्चित नंबर की एम्बुलेंस ढाबे तक कैसे पहुंची। क्या इस एम्बुलेंस को कभी कहीं भी बेरोकटोक आने-जाने की इजाजत है। यदि यह वह एम्बुलेंस नहीं है तो कहीं बाराबंकी से गई पुलिस टीम को गुमराह कर असली एम्बुलेंस तक पहुंचने से रोकने की साजिश तो नहीं है। इनसे सवालों से पर्दा पुलिस की जांच के बाद ही उठ सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here