मुसीबत में फंसे आजम खान

0
132

अखिलेश् सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान निजी काम के लिए सरकारी खजाने से धन खर्च कराने के मामले में घिर गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की शिकायत पर सरकार ने जल निगम के प्रबंध निदेशक को नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया है।
नूतन ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 1 मार्च-2017 को आज़म खान को उप्र. जल निगम के अध्यक्ष के रूप में एक सेवा संबंधी प्रकरण में छह मार्च को कोर्ट में उपस्थित होने होने को कहा था।

लेकिन आजम ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की कि उन्हें हाईकोर्ट में उपस्थिति से मुक्त रखा जाए। सुप्रीम कोर्ट ने आजम की यह याचिका पहली सुनवाई में ही खारिज कर दी और हाईकोर्ट जाने को कहा।

इस काम के लिए जल निगम ने कई वरिष्ठ वकील महंगी फीस पर लिए थे। जबकि हाईकोर्ट ने आजम को निजी तौर पर तलब किया था।

नूतन ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर आजम द्वारा निजी मामले में सरकारी खजाने से किए गए भारी खर्च की जांच कराकर वसूली का अनुरोध किया था। अब नगर विकास विभाग ने जल निगम के एमडी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here