यूपी में अब होटल में नहीं, गेस्ट हाउस और किराए की बिल्डि‍ंग में क्वारंटाइन होंगे डाक्टर

0
80

लखनऊ, कोविड-19 अस्पतालों में ड्यूटी करने वाले डाक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए मेडिकल कालेज हास्टल, गेस्ट हाउस या फिर किराए की किसी बिल्डि‍ंग में एक्टिव क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाएगी। पिछली बार की तरह उन्हें होटलों में क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डा.केके गुप्ता की ओर से सभी मेडिकल कालेजों व विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों को पत्र भेजकर क्वारंटाइन की व्यवस्था और भोजन पर होने वाले अनुमानित खर्च के लिए बजट का प्रस्ताव मांगा गया है। तीन महीने का अनुमानित बजट प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में जिस तरह कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उसके चलते फिर सभी अस्पतालों को पूरी क्षमता के साथ कोरोना रोगियों का इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में डाक्टर व स्टाफ की जो टीम कोरोना मरीजों का इलाज करेगी, उसे 14 दिन एक्टिव क्वारंटाइन में रखने की तैयारी की जा रही है, ताकि डाक्टरों व स्टाफ के स्वजन को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here