यूपी में लापरवाही की इंतेहा ! फोन पर व्यस्त एएनएम ने महिला को दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज

0
86

कानपुर, देश ही नहीं विश्व भर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर आक्रामक रूप ले चुका है। वहीं इसकी रोकथाम के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। महामारी की भयावहता के मद्देनजर केंद्र से राज्य सरकार तक पूरी मुस्तैदी और सतर्कता बरतने की अपील करती नजर आ रही हैं। लेकिन सरकार के इस परिश्रम पर पानी फेरने के लिए स्वास्थ्य महकमे की छोटी सी चूक ही पर्याप्त है। जी हां, ऐसा ही एक मामला सामने आया है कानपुर देहात में। जहां एक एएनएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी में मोबाइल पर बात करते-करते महिला को एक ही समय में दो बार वैक्सीन लगा दी।

ये है पूरा मामला: मड़ौली गांव की कमलेश कुमारी गुरुवार को गांव के ही पीएचसी पर वैक्सीनेशन कराने के लिए गईं थीं। यहां एएनएम अर्चना वैक्सीन लगा रहीं थीं। कमलेश को वैक्सीन लगाने के दौरान वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। बात करते समय महिला को दो बार वैक्सीन लगा दी गई। महिला इस पर घबरा गई और उसने वहीं हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह से महिला को वहां उपस्थित लोगों ने शांत कराया। महिला ने एएनएम पर अभद्रता का भी आरोप लगाया। मामला अधीक्षक डॉ. आइएच खान तक पहुंचा तो एएनएम ने दोबारा नीडल चुभने की बात कही। मामले ने तूल पकड़ा तो तीन डॉ. शिवम तिवारी, डॉ. दीक्षांत व डॉ. राजीव त्रिपाठी की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई जो मामले की जांच कर रही है। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि जांच समिति बयान लेने के अलावा अन्य कार्य कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here