लंबित भुगतान न होने तक पार्षद निधि व नगर निगम निधियों के कार्यों का करेंगे बहिष्कार – नगर निगम ठेकेदार संघ

0
197

2009 से लंबित भुगतान को लेकर नगर निगम ठेकेदारों ने महापौर और नगर आयुक्त का किया घेराव सौपा ज्ञापन – सुरेश लोधी

आज नगर निगम मुख्यालय पर सभी निगम ठेकेदारों ने 2009 से लंबित भुगतानों को लेकर एक बैठक की जिसमें यह तय हुआ की सभी ठेकेदारों का लंबित भुगतान होली जैसे महत्त्वपूर्ण त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 15 फ़रवरी 2018 से पहले सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराये जाएं साथ ही साथ अवस्थापना निधि एवं JNNURM के भुगतानों को भी 15 फ़रवरी से पहले कराया जाए |

सुरेश लोधी ने बताया कि निगम की आर्थिक स्थिति बिलकुल जर्जर अवस्था में पहुँच चुकी है आय के साधन लगभग शुन्य हैं ऐसे में सैकड़ों करोड़ का अनुमानित बजट पारित होना नगर निगम की देनदारियों को और बढ़ाएगा | यह बजट निगम प्रशासन और ठेकेदारों के लिए अतिरिक्त बोझ का कारण बनेगा | उन्होंने बताया की नगर आयुक्त महोदय ने मांगों को लेकर तीन दिन में कार्यवाई का आश्वाशन दिया | यदि तीन दिन में मांगों का संतोषजनक निश्तारण नहीं होता है तो आगामी सोमवार को पुनः ठेकेदार इस मुद्दे पर नगर आयुक्त से वार्ता करेंगे |

इस बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश लोधी, प्रमोद यादव, फरहत, मंजुलेश त्रिपाठी, बब्बू सिंह, शिव नारायण तिवारी, दीपू श्रीवास्तव सहित समस्त ठेकेदार उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here