लखनऊ, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रविवार को अचानक उस समय भगदड़ मच गई, जब किसी ने झूला पार्क में लगे मधुमक्खी के छत्ते को फोड़ दिया। उसके बाद प्राणि उद्यान में मधुमक्खियों ने आतंक मचा दिया और कई लोगों को घायल कर दिया। आननफानन में लोग पार्क में लोग सामान छोड़कर भाग निकले।
पार्क में समान छोड़कर भागे दर्शक: मधुमक्खियों का प्रकोप कुछ ऐसा था की कई लोग पार्क में समान छोड़कर भाग खड़े हुए। कुछ लोगों ने बचने के लिए रुमाल का सहारा लिया तो किसी ने साथ लाए थैले से सिर ढककर खुद को बचाने का प्रयास किया।
बचने के लिए अस्पताल में घुसे दर्शक: अचानक मची भगदड़ से कई लोग पशु चिकत्सालय में घुस गए। इस बीच जू कर्मियों ने उन्हें पीछे के रास्ते से बाहर निकलवाया। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना प्राणि उद्यान घूमे ही निराश होकर वापस लौट गए।
छुट्टी के दिन मजा हुआ किरकिरा: अयोध्या से परिवार के साथ घूमने आए उमेश अवस्थी ने बताया कि छुट्टी के दिन हम लोग प्राणि उद्यान घूमने आए थे। लेकिन जब टिकट लेकर अंदर प्रवेश किया तो पता चला कि किसी ने मधुमक्खी का छत्ता फोड़ दिया है। अब हम लोग यहां से निकल कर इमामबाड़ा घूमने जायेंगे।