लखनऊ नगर निगम, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण

0
112

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 गत 4 जनवरी, 2018 से प्रारम्भ हो चुका है। नगर निगम लखनऊ द्वारा इस सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु प्रयास किये जा रहे है। इस अभियान में नगर निगम के साथ-साथ नागरिको द्वार जुड़ने तथा उनकी सहभागिता की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से आज दिनांक 07.02.2018 को एक मानव श्रृंखला बनाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह मानव श्रंृखला 1090 चैराहे से राज स्कैनिंग सेंटर तक बनाई गई। इसमें गैर सरकारी संगठनों यथा विज्ञान फाउंडेशन, सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान, अर्ज फाउंडेशन एवं पृथ्वी इन्नोवेशन, तथा कई विद्यालयों व मदरसों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। नगर निगम के कार्यालय के कर्मचारी भी इस श्रंृखला में सम्मिलित थे जिसमें जोनल अधिकारी जोन-2 श्री महातम यादव, जोनल अधिकारी जोन-3 श्री राजेश गुप्ता, पर्यावरण अभियंता श्री पंकज भूषण उपस्थित रहे। इस मानव श्रंृखला का उद्देश्य नागरिको को एक साथ जोड़कर स्वच्छता का संदेश दिया जाना था।
मानव श्रंृखला को सम्बोधित करते हुए अपर नगर आयुक्त श्री पी.के. श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि लखनऊ को साफ-सुथरा रखने हेतु सभी को मिल कर प्रयास करना चाहिए और इस कार्य में नगर निगम को सहयोग दें। पर्यावरण अभियंता श्री पंकज भूषण द्वारा कूड़े के पृथक्कीकरण, कूड़े को जलाने व सड़क पर फेंकने से रोकने तथा खुले में शौच पर रोक लगाने जैसे मुद्दो पर जोर देते हुए अपना वक्तव्य दिया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के अंतर्गत स्कूलों के मध्य हुई स्वच्छता प्रतियोगिता में सम्मिलित दो स्कूल हाॅर्नर काॅलेज तथा दर्शन एकेडमी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
समस्त कार्यक्रम का संचालन व समन्वयन श्रीमती नंदिनी कृष्णा, सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार किए गए स्लोगन:-
‘‘हम सब का यह नारा है, लखनऊ को स्वच्छ बनाना है’’
‘‘गीला-सूखा कूड़ा अलग कर, लखनऊ को स्वच्छ बनायेगे मिलकर’’
‘‘हम अपना कर्तव्य निभायेगें, गंदा होने से बचायेंगे’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here