पीजीआई पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया, जिसने आशियाना इलाके में रहने वाले जज और रिटायर डिप्टी एसपी के घर लाखों रुपये का सामान उड़ाया था। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से चोरी की गई बेशकीमती पीतल व कांसे की मूर्तियां बरामद की हैं।
पुलिस के मुताबिक, इन चोरों ने तीन वारदातों को अंजाम दिया था। प्रभारी निरीक्षक पीजीआई आशीष द्विवेदी के मुताबिक, पकड़े गए चोरों में मड़ियांव के आईआईएम रोड निवासी शराफत मियां, सालेहनगर रुचिखंड का राहुल उर्फ लंगड़ा, निजामपुर चिनहट का रघुवीर पांडेय, बंदरियाबाग का अब्दुल शामिल है।
इन चोरों ने दिसंबर में आशियाना क्षेत्र में रहने वाले जज और रिटायर्ड डिप्टी एसपी के घर ताला तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने उनके पास से 11 पीतल व कांसे की मूर्ति और दो सोने के कड़े बरामद किए। बरामद समान की कीमत करीब दो लाख रुपये हैं। पुलिस के मुताबिक, इन चोरों ने इलाके में तीन वारदातों को अंजाम दिया था।
चोरी का समान खरीदने वाला घर से गायब
सामान चोरी करने के बाद वह मड़ियांव इलाके के सीतापुर रोड निवासी एक स्वर्ण कारोबारी संतोष कुमार वर्मा को बेचते थे। पुलिस ने आरोपी सोनार के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।