लखनऊ, एक मार्च से चल रहे फायर सीजन में अबतक छोटे बड़े करीब 500 अग्निकांड शहरी और ग्रामीण इलाकों में हो चुके हैं। बीते 15 दिनों में ग्रामीण इलाकों में हुए अग्निकांडों में सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसल को हुआ है। फायर सीजन में फसलों को बचाने के लिए अब अग्निशमन विभाग गांवों में जागरूकता अभियान चलाएगा। यह जानकारी चीफ फायर अफसर विजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी फायर अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अग्निकांड के दौरान अथवा ऐसे गांवों में जाकर किसानों को अग्नि सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे।