लखीमपुर की चीनी मिल में शीरा टैंक के डिलीवरी वाल में टैंकर ने मारी ठोकर, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

0
124

लखीमपुर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में चीनी मिल में एक टैंकर में शुक्रवार शाम शीरा लोड करते वक्त बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बताया जा रहा है कि लोडिंग के समय टैंकर ने शीरा टैंक के डिलीवरी वाल में ठोकर मार दी। जिससे डिलीवरी वाल टूट गया। आननफानन लोहे की प्लेट लगाकर डिलीवरी वाल को बंद कर दिया। इससे बड़ा हादसा और नुकसान होने से बच गया।

ये है पूरा मामला: मामला बेलरायां स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल का है। यहां लोडिंग के समय टैंकर ने शीरा टैंक के डिलीवरी वाल में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से टैंक का डिलीवरी वाल टूट गया। इससे शीरा बहने लगा। इस तत्काल हरकत में आए मिल अधिकारियों ने डिलीवरी वाल में लोहे की प्लेट लगाकर डिलीवरी वाल को बंद कर दिया। इससे बड़ा हादसा और नुकसान होने से बच गया। शीरा रोकने के दौरान टैंक से कुछ शीरा बह गया, जिसे तत्काल कच्चे पिट में स्टोर कर लिया गया है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सुशील कुमार गोंड ने बताया कि शीरा बिक्री होने के कारण शीरे की लिफ्टिंग की जा रही थी। इसी बीच टैंकर ने शीरा स्टील टैंक के डिलीवरी वाल में ठोकर मार दी, जिससे वाल टूट गया। तत्काल उस जगह पर लोहे की प्लेट (पक्का अंधा) को नट बोल्ट से जाम कराकर शीरे को बहने से रोक दिया गया। कुछ मात्रा में जो शीरा बहा था, उसे कच्चे पिट में स्टोर कर लिया गया है। अधिकारियों की सतर्कता के कारण समय रहते उचित कदम उठाने से बड़ा नुकसान बच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here