लद्दाख में तैनात जवानों की कलाइयों पर पूर्वोत्तर की बहनों ने बांधी राखी,

0
138

नई दिल्ली. पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) की महिलाओं ने एकता और जुड़ाव का प्रदर्शन करते हुए रविवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu-kashmir And Ladakh) में तैनात सशस्त्र और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राखी बांधी. रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह की पहल पर किया गया था।

आधिकारिक बयान के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तैनात भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राखी, तिरंगे बैंड और फेस मास्क भी भेजे. बयान में कहा गया कि यह पहल देश की विभिन्न संस्कृतियों, राज्यों और लोगों के बीच अंतर्निहित बंधन को मजबूत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here