वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम: दावोस रवाना हुए PM मोदी, दिखाएंगे विकास और भारतीयता का योग

0
87

स्विट्जरलैंड में आज से विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन का आगाज

दुनिया भर के व्यापार, राजनीति, कला, अकादमी और सिविल सोसाइटी क्षेत्र के तीन हजार नेता डब्ल्यूईएफ की इस 48वीं वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही 130 प्रतिनिधियों वाला भारतीय दल भी वहां पहुंच रहा है। यह इस बैठक में पहुंचने वाला अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। ग्लैमर में भी भारत दूसरे देशों पर भारी पड़ेगा। वहां ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लेंचेट और संगीतकार एलन जॉन होंगे, तो बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को भी क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इन तीन सेलेब्रिटी को यह अवॉर्ड दुनिया की सुधार की दिशा में काम करने के लिए मिलेगा। यह सम्मेलन बर्फ से ढंके आल्पस पर्वत के पास स्थित रिजार्ट टाउन के बेहद खूबसूरत माहौल में होगा। इस बार सम्मेलन की थीम है, क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड। डब्ल्यूईएफ के चेयरमैन क्लाउस श्वाब सोमवार शाम को थीम की घोषणा के साथ सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

मोदी बताएंगे, निवेश के लिए तैयार है भारत

बैठक का आधिकारिक सत्र मंगलवार से शुरू होगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि वह अपने संबोधन में बताएंगे कि भारत दुनिया भर से निवेश के लिए तैयार है। भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में विकास इंजन की भूमिका अदा कर सकता है। इसी दिन शाम को भारत की ओर से देसी व्यंजनों के स्वाद से भरपूर स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें युवा और नए भारत की झलक मिलेगी।

बीस साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

मोदी बीस साल बाद दावोस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1997 में एचडी देवगौड़ा दावोस गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here