विधानसभा पयागपुर के अंतर्गत मा मुख्यमंत्री के घोषणा के अंतर्गत त्वरित विकास योजना के तहत 60.09 लाख की लागत से बनने जा 920 मीटर की बिशेश्वरगंज इकौना मार्ग से बड़नापुर जाने वाली नव निर्माण डामर सड़क कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा किया गया। यह सड़क कई क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ेगी इससे क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है। इससे पूर्व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांव के हर व्यक्ति के पास घर शौचालय और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं हो इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है उन्होंने ने क्षेत्र में अपने प्रयासों द्वारा कराये गए विकास कार्य की भी चर्चा की। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी आनन्द पाण्डेय कृष्ण कुमार गिरी लाल बच्चा मिश्र नीरज मिश्र लल्लन यादव सोनू शुक्ल नीरज शुक्ल विनीत शुक्ल बैरव मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट पंकज गिरि बहराइच