सलमान के केस से लेकर रिहाना पर उठ रहे सवालों तक, पढ़ें- मनोरंजन

0
138

मनोरंजन जगत में रोज कुछ ना कुछ होता है. उससे जुड़ी सारी खबरें हम रोजाना आपको देते भी रहते हैं. शुक्रवार के दिन भी एंटरटेनमेंट जगत में काफी कुछ घटा. खबरों के लिहाज से यह दिन काफी अहम रहा. जहां एक तरफ सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में डायरेक्ट पेशी से राहत मिली. वहीं, दूसरी ओर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में कंगना रनौत को कोर्ट से मिला झटका. इस तरह की बड़ी खबरें शुक्रवार को सुर्खियों में बनी रहीं. तो चलिए जानते हैं, मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने भड़काऊ पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. जहां एक्ट्रेस के खिलाफ कई मामले भी चल रहे हैं ऐसे में अदालत ने मुंबई पुलिस से इन मामलों की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी हैं. मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को पुलिस को आदेश दिया है कि वह मामले की जांच की रिपोर्ट जमा करे आपको बता दें, सलमान खान लगातार 17 बार हाजरी माफी ले चुके हैं. ऐसे में इस बार छह फरवरी को उन्हें हाजरी माफी मिलने की संभावना बहुत कम थी. उन्हें हर हालत में कोर्ट में उपस्थिति देने जोधपुर आना ही पड़ता. जोधपुर आने से बचने के लिए सलमान की तरफ से अब यह याचिका दायर की गई थी जिसकी अब उन्हें मंजूरी मिल चुकी है. न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायाधीश दिनेश मेहता की अदालत में इस मामले की सुनवाई होने वाली है. भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अब विदेशों से भी सपोर्ट मिल रहा है. कई हॉलीवुड सेलेब्स ने इस मामले पर जमकर ट्वीट किए हैं और किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. पॉप सिंगर रिहाना ने जब किसान आंदोलन को सपोर्ट किया तो इस मूमेंट को एक नया ही रूप मिल गया. रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज दिया कि ये भारत का अंदर का मामला है किसी को इसमें गखल नहीं देना चाहिए. अब इस मामले में एक खुलासा हुआ है कि रिहाना को आंदोलन का समर्थन करने के लिए तगड़ा पैसा मिला था. स्पार्टबॉय की खबर के अनुसार पॉप सिंगर रिहाना को किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट करने के बदले 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपए मिले थे. इतना ही नहीं इस बड़ी डील के पीछे कनाडा की पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का हाथ है. इस खबर के सामने आने के बाद अब एक बार फिर से आंदोलन को नया रूप मिलता दिख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here