यूपी के लोग अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, नैनीताल समेत कई शहरों के अलावा जम्मू-कश्मीर में वैष्णोदेवी तक की यात्रा परिवहन निगम की बसों से कर सकेंगे। इसके लिए तीनों प्रदेश की सरकारों ने बुधवार को एक करार पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में तीनों प्रदेश के परिवहन मंत्रियों ने आपस में बस चलाने को लेकर ‘मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग’ (एमओयू) साइन किया। इससे विशेष तौर पर वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी की ओर से परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह व जम्मू-कश्मीर के परिवहन मंत्री सुनील कुमार शर्मा और उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
करार के मुताबिक यूपी परिवहन निगम की बसों का जम्मू-कश्मीर की तीन सड़कों पर 816 किलोमीटर संचालन किया जाएगा। जबकि वहां की बसें भी यूपी में तीन मार्गों पर 1846 किमी. चलेंगी।
रोज चलने वाली यह बसें लखनऊ, कानपुर, मथुरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई शहरों से वैष्णो देवी कटरा जाएंगी। इसी तरह यूपी की बसों का उत्तराखंड के 216 मार्गों पर करीब 1.40 लाख किमी तक संचालन होगा जबकि वहां की बसों का यूपी की 335 मार्गों पर करीब 2.5 लाख किमी तक संचालन होगा। निगम इन मार्गों पर साधारण बसों के अलावा नयी वातानुकूलित, वॉल्वो व स्कैनिया बसें भी चलाएगा।