लखनऊ, 3 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में विश्व की सबसे बड़ी अंग्रेजी शब्दावली चैम्पियनशिप ‘लोगोफिलिया इण्टरनेशनल गाला’ का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता लोगोफिलिया एजूकेशन प्राईवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के अलावा भारत के 8 शहरों के 15 विद्यालयों एवं 9 विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग कर अंग्रेजी शब्दावली के ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। विदित हो कि ‘लोगोफिलिया इण्टरनेशनल गाला’ एक बेहद आकर्षक ‘स्कूल बनाम कालेज’ अंग्रेजी शब्दावली चैम्पियनशिप है, जिसमें अलग-अलग शहरों के विभिन्न स्कूलों के छात्र सम्मिलित रूप से विभिन्न कालेजों अथवा यूनिवर्सिटी के छात्रों से अंग्रेजी शब्दावली पर मुकाबला करते हैं और इस प्रकार सर्वश्रेष्ठ छात्र का चयन किया जाता है। इस वर्ष ‘लोगोफिलिया इण्टरनेशनल गाला’ का पाँचवा संस्करण आयोजित किया गया।
‘लोगोफिलिया इण्टरनेशनल गाला’ के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने ‘शब्द संग्रह के महत्व’ पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भाषा एवं उनके शब्दों पर छात्रों की महारत ही उनके मेधात्व को प्रमाणित करती है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि अपनी रूचिपूर्ण भाषा में अधिक से अधिक शब्दों का संचय करें एवं व्यावहारिक स्तर पर उनका प्रयोग करें। यह कला आपके आत्मविश्वास को बढ़ान में महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे पहले, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने ‘लोगोफिलिया इण्टरनेशनल गाला’ के पाँचवें संस्करण का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा, सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी, सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला एवं सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा समेत अनेक गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थीं।
‘लोगोफिलिया इण्टरनेशनल गाला’ का पाँचवा संस्करण कालेज सेक्शन के नाम रहा, जिसमें नेशनल लाॅ स्कूल, भोपाल के रित्विक श्रीवास्तव एवं के.एल.ई. लाॅ कालेज, बंगलूरू के सत्यजीत सहाय ने अंग्रेजी ज्ञान का शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। इसके अलावा, जयपुरिया स्कूल, लखनऊ की फिजा खान (रैंक 3), सनबीम स्कूल, वाराणसी के ईशान मुखर्जी (रैंक 4), दौलत राम कालेज, नई दिल्ली के शार्वी सक्सेना (रैंक 5), जी.ई.एम.एस. मार्डन एकेडमी, दुबई के एरिक स्टीव राजामानी (रैंक 6), जयपुरिया स्कूल, लखनऊ की अदिति वाखलू (रैंक 7), एम.ए.एन.आई.टी., इलाहाबाद के रोहन छाम्ब्रा (रैंक 8), सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के बरूनी हाजरा (रैंक 9) एवं एस.एम.सी. इलाहाबाद के गजल गुजराल (रैंक 10) का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा।