10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर में शुरू हुआ

0
338

स्वदेशी मेला लखनऊ में 17 से 26 दिसंबर के बीच   उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर मे   आयोजित हो रहा है l जिसका उद्घाटन दिनाक 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के कर कमलों द्वारा किया गया ,  जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कश्मीरी लाल जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच कि गरिमामयी उपस्थिति रही ।

अतिथियों का स्वागत पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच श्री अजय उपाध्याय जी ने किया । इस अवसर पर माननीय कश्मीरी लाल जी ने स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने की बात कही , साथ ही स्वदेशी उत्पादों को और बढ़ावा देने का समर्थन किया। इसके अलावा माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने भी स्वदेशी को अपनाने और भारत को आत्मनिभर बनाने पर जोर दिया ।


मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए व्यासायी अपने स्वदेशी उत्पादों का मेले में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ आनंद दीक्षित, डॉ संजय उपाध्याय, डॉ अनिल शुक्ला एवं श्रीमती सपना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चित्रकला, रंगोली, मेहदी, आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया l

 जिसमे विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविदालयो के सौ से अधिक छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here