लखनऊ। घरेलू कीटनाशकों की श्रेणी में बाजार में अग्रणी- गुडनाइट ने लखनऊ में आज एक प्रेस मीट में अपने नवीनतम उत्पाद ‘गुडनाइट पावर चिप‘ को लॉन्च किया।
भारत में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि जैसी वेक्टर जनित बीमारियां सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक के रूप में उभरी हैं। नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) का डेटा बताता है कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में वेक्टर जनित बीमारियों के 35000 से अधिक मामले सामने आए थे और इनमें सर्वाधिक मामले मलेरिया के थे। आज आवश्यकता इस बात की है कि सभी हितधारक साथ आएं और वेक्टर जनित बीमारियों से मिलकर लडें।
देश में लगभग 95 प्रतिशत आबादी मलेरिया स्थानिक इलाकों में रहती है और गुडनाइट द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, 75 प्रतिशत उपभोक्ताओं को अपनी मच्छर संबंधी समस्या से निपटने के लिए एक अधिक शक्तिशाली समाधान की आवश्यकता है। हालांकि लोग वेक्टर जनित बीमारियों के कारणों से अवगत हैं, लेकिन इनकी रोकथाम के बारे में उनमें जागरूकता की कमी है।
गुडनाइट पावर चिप की लाॅन्चिंग पर बोलते हुए अंकुर कुमार, वाईस प्रेसिडेंटएमार्केटिंग(गुडनाइट)एगोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, ने कहा- ‘‘घरेलू कीटनाशकों की श्रेणी में नवाचार के मामले में गुडनाइट हमेशा सबसे आगे रहा है। गुडनाइट पावर चिप में एक जैल प्रारूप में तकनीकी रूप से संचालित टीएफटी मोलिक्यूल्स शामिल हैं और यह बच्चों और बुजुर्गों के आसपास उपयोग करने के लिहाज से भी बिल्कुल सुरक्षित है।‘‘
उन्होंने आगे कहा- ‘‘गुडनाइट पावर चिप में 100 कॉइल्स की शक्ति है और यह बेहद किफायती मूल्य पर उपलब्ध एक प्रभावशाली उत्पाद है।‘‘
गुडनाइट पावर चिप मशीन और चिप का मूल्य है 45 रुपए। चिप 15 दिनों तक चलती है और अलग से यह चिप सिर्फ 30 रुपए में उपलब्ध है।