100 प्रतिशत मेड इन इंडिया स्मार्ट डिवाईसेज़ ब्रांड – सेंस लॉन्च हुआ; केवल एमेज़ॉन पर उपलब्ध

0
124

ब्रांड ने अनेक स्मार्ट वॉच, ट्रू वायरलेस ईयरबड, नेकबैंड और अन्य स्मार्ट लाईफस्टाईल उत्पाद लॉन्च किए इन उत्पादों का निर्माण गुरुग्राम, हरियाणा में किया जाएगा 500 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स के साथ अतुलनीय आफ्टरसेल्स सेवा प्रदान की जाएगी

लखनऊ, 22 सितंबर 2022: 100 प्रतिशत मेड इन इंडिया स्मार्ट डिवाईसेज़ के साथ पहले वियरेबल ब्रांड, सेंस ने स्मार्ट कनेक्टेड उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का सितम्बर 21 को लॉन्च किया। त्योहारों से पूर्व कंपनी ने स्मार्टवॉच, टीडब्लूएस ईयरबड्स, नेकबैंड्स और लाईफस्टाईल उत्पादों की विभिन्न श्रेणियों में 11 उत्पादों का लॉन्च करने की घोषणा की है। केवल एमेज़ॉन पर उपलब्ध ये उत्पाद सीमित समय के लिए विशेष लॉन्च मूल्यों में 23 सितंबर, 2022 से एमेज़ॉन पर मिलना शुरू हो जाएंगे। सेंस को जैना ग्रुप का सहयोग प्राप्त है, जिसे मोबाईल, स्मार्टवॉच, वियरेबल, और कंज़्यूमर ड्यूरेबल उद्योग में एक दशक से ज्यादा समय का अनुभव है।

भारतीय मिलेनियल्स और जनरेशन जैड के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सेंस के उत्पाद पोर्टफोलियो में ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए उद्योग की प्रथम ट्रेडमार्क्ड टेक्नॉलॉजी हैं। इन टेक्नॉलॉजी में आईआईसी (इंटैलिजेंट इंस्टा कनेक्ट) फीचर शामिल है, जो ग्राहकों को अपने ईयरबड का लिड खोलते ही तत्काल सुगमता से उसे पेयर कर देता है। इस टेक्नॉलॉजी द्वारा नेकबैंड मैग्नेटिक ईयरबड से ऑटोमैटिक रूप से कनेक्ट और डिसकनेक्ट हो जाते हैं। इसके अलावा, एसवीवीसी (स्मार्ट वीडियो वॉईस कनेक्ट) चुनिंदा टीडब्लूएस और नेकबैंड्स में लेटेंसी को काफी कम कर देते हैं और ऑडियो/वीडियो को सुगमता से सिंक करके रखते हैं। तीसरी टेक्नॉलॉजी एएफएपी (एज़ फास्ट एज़ पॉसिबल) है, जो डिवाईस को सबसे कम समय में पूरी क्षमता तक दोबारा चार्ज करने के लिए क्विक चार्ज सुविधा प्रदान करती है। यह टेक्नॉलॉजी चुनिंदा टीडब्लूएस और नेकबैंड्स में सेंस पोर्टफोलियो के तहत उपलब्ध है। इसके साथ ही, स्मार्टवॉच के पोर्टफोलियो में भी लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी, जैसे एमोलेड डिस्प्ले, बीटी कॉलिंग, ऑर्बिटर आदि हैं। 

सेंस की डायरेक्टर, विधि जैन ने कहा, ‘‘पिछले दो सालों ने भारतीयों द्वारा टेक्नॉलॉजी को देखने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है। स्मार्ट डिवाईसेस, खासकर स्मार्टवॉच और ऑडियो डिवाईसेस की मांग में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। इस लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, सेंस उच्च गुणवत्ता के फंक्शनल उत्पाद डिज़ाईन करने और बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो आधुनिक भारतीय मिलेनियल्स की विकसित होती जरूरतों को पूरा कर सकें। वो ऐसे उत्पाद चाहते हैं, जो समझदार व शानदार हों। सेंस के माध्यम से हम इसी कमी को पूरा करना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य उनकी दैनिक समस्याओं का समाधान करना, और उन्हें किफायत के साथ ज्यादा काम करने में समर्थ बनाना है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘वियरेबल्स की हमारी श्रृंखला पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी। एक होमग्रोन ब्रांड के रूप में हम उत्पादों के अपने विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ भारतीय ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि हमारे उत्पाद उनके लिए उपयोगी होंगे।’’

सेंस के डायरेक्टर – सेल्स एवं मार्केटिंग, अरिहंत जैन ने कहा, ‘‘सेंस के साथ हमारा उद्देश्य देश में स्मार्टवॉच और हियरेबल्स बाजार में मौजूद भीड़ को कम करना है। हमारे अभियान और अद्वितीय गो-टू-मार्केट दृष्टिकोण के द्वारा हम सीधे मिलेनियल्स और जनरेशन जैड के ग्राहकों तक पहुँचने में समर्थ बनेंगे। हम नए युग के माध्यमों और मजबूत डिजिटल मार्केटिंग की विधियों का इस्तेमाल करेंगे, जो हमारे ग्राहकों के साथ सीधा जुड़ाव विकसित कर लेती हैं। हम ऐसा ब्रांड स्थापित करना चाहते हैं, जो ग्राहकों के द्वारा ग्राहकों के लिए बनाया गया हो। हम स्मार्ट डिवाईसेज़ के लिए समझदार और शानदार द वे दृष्टिकोण का मिश्रण प्रस्तुत करना चाहते हैं।’’

सेंस के सभी उत्पादों का निर्माण ग्रुरुग्राम, हरियाणा में स्थित स्थानीय उत्पादन इकाई में किया जाता है। सुगम आफ्टरसेल्स अनुभव के लिए कंपनी के पास देश में 500 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं, जो सभी सेंस उत्पादों के लिए सातों दिन सपोर्ट, निशुल्क ड्रॉप सेवा और छः महीने से एक साल तक की वॉरंटी प्रदान करते हैं। इसके अलावा, उच्च स्तर की उत्पाद क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए ब्रांड के पास ड्युअल लैब वैलिडेशन प्रक्रिया है, जिसके द्वारा सभी उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाए जाने से पहले जाँच की अनेक कठोर प्रक्रियाओं से गुजारा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here