लखनऊ की रहने वाली निधि सूर्यवंशी अपने फैशन डिजाइनिंग के टैलेंट से राष्ट्रीय स्तर पर कर चुकी हैं ख्याति प्राप्त अगर फैशन की बात करें तो इंडिया का टैलेंट बहुत ही बेहतरीन स्तर पर फैशन के मामले में काम कर रहा है पर हमारे देश में कला को तो बहुत सम्मान दिया जाता है और फैशन डिजाइनिंग करना बहुत बड़ी कला होती है और हर प्रकार के कलाकार अगर पैदा होते हैं तो सबसे ज्यादा भारत देश में जी हां हम बात करें लखनऊ उत्तर प्रदेश में रहने वाली निधि सूर्यवंशी की जिसका जन्म बाराबंकी शहर के एक छोटे से गांव में 25 दिसंबर 1998 को हुआ था निधि की स्कूल की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विद्यालय से हुई थी और उसके बाद रुचि इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट से किया।
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स जिसने लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, दिल्ली, देहरादून, पंजाब, हरियाणा, मुंबई और गोवा जैसे बड़े और छोटे शहरों को मिलाकर करीब देश के हर कोने कोने में अपने फैशन की कला का प्रदर्शन कर चुकी निधि सूर्यवंशी जो करीब 100 से भी ज्यादा कर चुके हैं फैशन शो आज न हीं है किसी नाम और काम की मोहताज सबसे खास बात यह है कि निधि अब फिल्मों में भी करेंगे फैशन डिजाइनिंग का काम राधे मोहन फिल्म्स प्रोडक्शन की तरफ से निधि को पहली फिल्म इश्क थोड़ा-थोड़ा मैं फैशन डिजाइनिंग करने का मौका दिया गया है पहले भी यह रह चुकी हैं सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर पारुल चौहान ,साहिबा कौर ,मिया लाकरा, करण सेंबी, महक चहल जैसे सेलिब्रिटीज को कर चुकी हैं तैयार तब तैयार रहिए निधि की कला को बॉलीवुड फिल्मों में देखने के लिए
❤️
Congratulations darling ✨💫
Very good