11 सदस्यों का कांग्रेस सलाहकार समूह के अध्यक्ष होंगे मनमोहन सिंह

0
508

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में एक सलाहकार समूह का गठन किया है. मौजूदा समय के विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श के लिए बने इस समूह में 11 सदस्य हैं.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सलाहकार समूह का गठन किया है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को इस समूह का संयोजक बनाया गया है.

वेणुगोपाल, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और जयराम रमेश, कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ, सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता को इस समूह का हिस्सा बनाया गया है.

वेणुगोपाल ने कहा कि यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा और विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का रुख तय करेगा.

राहुल गांधी ने दी सलाह

इस बीच, देश में कोरोना वायरस संकट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को कई तरह के सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी भले ही एक बड़ी चुनौती है, लेकिन यह देश के लिए मौका भी है. हमें वैज्ञानिकों, इंजीनियर, डेटा एक्सपर्ट को एकजुट किए जाने की जरूरत है ताकि संकट के समय में आवश्यक अभिनव समाधान मुहैया करा सकें.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 महामारी एक बड़ी चुनौती है लेकिन यह एक अवसर भी है. हमें संकट के समय नवीन समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों के बड़े समूह को तैयार किए जाने की आवश्यकता है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here