14 जून गुरू अरजन देव जी पावन शहीदी पर्व पर होगी “ सरबत के भले की अरदास”
लखनऊ, करोना काल की इस महामारी के दौरान गुरुद्वारा आलमबाग की और से लगातार ज़ारी सेवाओं में बछरावां, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर व रायबरेली में पिछले दो महीने से चल रही है , जिसमें आक्सीजन सैलेंडर, कन्सर्टेटर, आक्सीमीटर, मास्क रेगुलेटर, राशन किट की सेवाये गुरू किरपा व आपके सहयोग से दी जा रही है , कमेटी सदस्यों का आभार प्रकट व प्रोत्साहन के लिये कैन्ट विधायक श्री सुरेश तिवारी ने गुरुद्वारा साहिब पहुँच कर गुरू साहिब के दर्शन कर कमेटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा समाज के हर क्षेत्र शिक्षा, सफ़ाई अभियान, मैडिकल, लंगर, आक्सीजन लंगर, सभी क्षेत्रों में सेवाओ की जितनी सराहना की जाये कम है, पूरे लखनऊ के हर वर्ग को साथ जोड़ कर सेवा करने के लिये गुरुद्वारा अध्यक्ष निर्मल सिंह व कमेटी सदस्यो को बधाई देता हूँ । अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि कि पाँचवें गुरू श्री गुरूअरजन देव जी महाराज जी की पावन शहीदी 14 जून को बड़ी सादगी से मनायी जायेगी, देश में करोना से प्रभावित लोगों के भले की अरदास की जायेगी । महासचिव रतपाल सिंह गोल्डी ने बताया कि दिल्ली निवासी सुनील जी लखनऊ में रह कर पिछले एक महीने से अपनी करोना पास्टिव गर्भवती पत्नी का इलाज करवा रहे थे, नोएडा शल्लभ गोयल जी अपने पिता के करोना नेगेटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में आक्सीजन के लिये गुरुद्वारा आलमबाग साहिब से इन्हें आज दोनों परिवारों को आक्सीजन कन्सर्टेटर की निःशुल्क सेवा अध्यक्ष निर्मल सिंह व मा० कैन्ट विधायक श्री सुरेश तिवारी जी द्वारा भेंट की गयी । आक्सीजन के बार बार घटने के कारण इन्हें कन्सर्टेटर की सेवा दी जा रही है ।
मीडीया प्रभारी हरजीत सिंह ने ने बताया कि लोहा व्यापार मंडल, आक्सीजन फ़ार फ्रेन्ड ग्रुप, संदीप सिंह आन्नद, मंदीप बजाज, विशाल अग्रवाल व अन्य समाज सेवियों के सहयोग से यह सेवायें निरन्तर 60 दिनों से ज़ारी है । आज सेवा में प्रमुख रूप से राजेन्द्र सिंह राजू, रतपाल सिंहं गोल्डी,त्रिलोक सिंह टुटेजा, गुरविन्दर सिंह , भूपिन्दर सिंह, परमजीत सिंह चरनजीत सिंह, चावला जी गुरदीप सिंह लाटी, मनमोहन सिंह, इन्द्रपाल सिंह के अलावा अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया ।