17 सितंबर 2022 को कृषि प्राविधिको का सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन    

0
56

वेतन विसंगति दूर किए जाने, संवर्ग का पुनर्गठन करने, रिक्त पदों पर पदोन्नति, एक वर्ष पूर्व पदोन्नति प्राप्त प्राविधिको की तैनाती किए जाने, अवशेष बीज नीति बनाने, और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में प्रोत्साहन राशि बढ़ाने, उत्पीड़न और शोषण बंद करने आदि मांगों को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उ0प्र0 के प्रदेशीय आवाहन पर कल दिनांक 17.09.2022 को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सम्बंघित जिलााधिकारी को सौपेंगे।

प्रान्तीय कोषाध्यक्ष फईम अख्तर ने बताया कि 885 प्राविधिकों की पदोन्नति हुए एक वर्ष होने को है परन्तु उनकी तैनाती न कर शोषण किया जा रहा है, वर्षों से लम्बित चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करते हुए द्विस्तरीय व्यवस्था लागू हो। प्रान्तीय महामंत्री अम्बा प्रकाश शर्मा ने बताया कि कल की तैयारी पूरी हैं और सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रान्तीय अध्यक्ष राधारमण मिश्र ने बताया कि कृषि निदेशालय सरकार और शासन के आदेशों का खुला उल्लंघन कर रहा है और कर्मचारी हितों के सभी कार्य लम्बित हैं यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार होगा जिसके लिये कृषि निदेशालय प्रशासन जिम्मेंदार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here