गूगल आईओ 2021: 18 महीने में जीमेल से हट जाएगा डाटा, एंड्रायड-12 में फोन व एप के रंग बदल सकेंगे

0
250


फोन स्क्रीन और एप के रंग और डिजाइन बदलने के विकल्प से लेकर कार अनलॉक करने की सुविधा तक गूगल अपने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड के नए प्रारूप एंड्रायड-12 में देने जा रहा है।सुंदर पिचाई और उनकी गूगल टीम ने नए फीचर और नियमों में बदलाव की घोषणा की 
वहीं, गूगल के जीमेल से 18 महीने बाद डाटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। इसी प्रकार की कई नई घोषणाएं गूगल ने अपने सालाना टेक इवेंट गूगल आईओ में मंगलवार को की। जानिए इनके बारे में… 

एंड्रायड-12 में कई नए फीचर 

फोन से लॉक-अनलॉक बीएमडब्ल्यू कार
फोन और एप में पसंद के कलर और डिजाइन बदलने को मेटेरियल-यू फीचर नाम दिया गया है। यूजर इंटरफेस में मनमर्जी के रंग भरे जा सकेंगे। इसके अलावा विजेट्स को रीडिजाइन किया गया है। वहीं फोन के जरिए बीएमडब्ल्यू जैसी कार के मालिक अपनी कार अनलॉक कर पाएंगे। कई अन्य कार कंपनियों से भी इस की-लेस फीचर के लिए बात की जा रही है

75 भाषाओं में फोटो, इमेज व वीडियो सर्च 

सुंदर पिचाई ने बताया जीमेल पर 200 करोड़ एक्टिव अकाउंट है। उन्होंने यूजर्स की निजता की सुरक्षा का तर्क देकर कहा कि 18 महीने में जीमेल का कंटेंट डिलीट करने की गूगल ने नई नीति बनाई है। साथ ही गूगल सर्च में 15 मिनट की हिस्ट्री डिलीट करने का विकल्प दिया जाएगा। गूगल सर्च को तेज करने के लिए इसे 75 भाषाओं में काम करते हुए फोटो, इमेज व वीडियो आदि मिलाकर सर्च करने योग्य बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here