200 रुपए में Post Office में खुलवाएं यह स्कीम और पाइए अपने बैंक से ज्यादा फायदा

0
257

पोस्ट ऑफिस में 200 रुपए से अकाउंट खुलवाकर आप बैंक से ज्यादा फायदा पा सकते हैं। यहां निवेश का एक ऐसा विकल्प बता रहे है जहां आपको एफडी से ज्यादा 7.4 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा

बिजनेस एक्सपर्ट रोहन गुप्ता ने बताया कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में यहां आपको एफडी से ज्यादा 7.4 फीसदी तक रिटर्न दे सकती है। ज्यादातर बैंकों में 1 से 2 साल की एफडी पर 6.25 से 7 फीसदी के आस-पास ब्याज मिल रहा है। आपका पैसा बैंक एफडी से ज्यादा तेजी से बढ़ेगा।

इस योजना में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिनिमम 200 रुपए से अकाउंट खुलवा सकते हैं। अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम में एक निवेशक कई अकाउंट खुलवा सकता है। आप ज्यादा अकाउंट में पैसे निवेश कर अपना भविष्‍य ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं।

कितना मिलेगा रिटर्न
समय    ब्याज

1 साल    6.6%
2 साल    6.7%
3 साल    6.9%
5 साल    7.4%
(नोट: इसमें डिपॉजिट अमाउंट पर क्वार्टली कंपाउंडेड इंटरेस्ट कैलकुलेट किया जाता है जो सालाना आधार पर पे किया जाता है। )

इस स्कीम में 5 साल के लिए किया गया निवेश टैक्स बेनेफिट के लिए एलिजिबल होता है और इनकम टैक्स एक्ट 1961 के Section 80C के अंतर्गत छूट ली जा सकती है। गवर्नमेंट डिपॉजिट होने की वजह से कोई रिस्क नहीं रहता है। इसके बदले लोन भी ले सकते हैं। टाइम डिपॉजिट स्कीम में 2 लोग मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। अकाउंट कैश या चेक देकर खुलवाने की सुविधा है। अकाउंट खुलवाते समय या बाद में नॉमिनेशन की भी सुविधा है। कोई भी अकाउंट खुलवा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here