21 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार, भूखे सो रहे करोड़ों लोगभारत में : यूएन रिपोर्ट

0
174

भारत में करीब 21 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। इन्हें भरपेट भोजन भी नहीं मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र की बुधवार को कुपोषण पर जारी हुई रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए। रिपोर्ट में चिंता जताई गई है कि दुनियाभर के बच्चों को कुपोषण से बचाने की मुहिम नाकाम साबित हो रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया-प्रशांत में करीब 50 करोड़ लोग अभी भी कुपोषित हैं और सभी को भुखमरी से निकालने के 2030 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी है लाखों लोगों को हर महीने पोषण से भरा खाना दिया जाए। विकासशील देश होने के बावजूद भी लाखों, करोड़ों लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं।

उनकी आय अर्थव्यवस्था के अनुरूप नहीं बढ़ी है, इन्हीं असमानताओं की वजह से लोगों को पोषक तत्वों वाला भोजन नहीं मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रहने वाला हर पांचवा व्यक्ति मध्यम से गंभीर स्तर के खाद्य असुरक्षा से जूझ रहा है। ये लोग या तो साल के कुछ हिस्से में भूखे रह रहे हैं, या ज्यादा गंभीर मामलों में ये लोग कई कई दिन भूखे सो रहे हैं। इससे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here