प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2021 कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। इसमें वह बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी आगामी परीक्षाओं से होने वाले तनाव को कम करने के लिए टिप्स देते हैं। परीक्षा पे चर्चा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज, 14 मार्च 2021 को आखिरी दिन है। वहीं इस कार्यक्रम के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अब 12.4 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इनमें से 9.23 लाख छात्रों, 2.38 लाख शिक्षकों और 0.83 लाख पैरेंट्स की संख्या है। ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो, वे कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9 से 12 के छात्र ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2021 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी एक विषय पर अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को सीधे कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विजेताओं को विशेष रूप से प्रशंसा और कार्यक्रम के प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे। कोविड-19 संक्रमण के चलते इस वर्ष यह कार्यक्रम वर्चुअली मोड में आयोजित किया जाएगा। अभी भी innovateindia.mygov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विजेताओं में से छात्रों एक छोटे ग्रुप को सीधे पीएम मोदी के साथ बातचीत करने और उनसे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। इन विशेष विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ उनकी ऑटोग्राफ की गई तस्वीर भी मिलेगी। बता दें कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 1.0 का आयोजन 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में पहली बार आयोजित किया गया था। साल 2021 में यह आयोजन का चौथा संस्करण होगा।