26 जून तक लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई

0
107

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि बढ़ा दी। छात्र अब 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। कोरोना और परीक्षा फार्म भरने में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। यह आवेदन अप्रैल-मई 2020 की सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए हो रहे हैं।

विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों को सिर्फ ऑनलाइन फार्म जमा करना है। उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है। विश्वविद्यालय के बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट, इक्जम्टेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। उसके बाद स्नातक के छात्र संकायाध्यक्ष और परास्नातक के छात्र विभागाध्यक्ष के पास फार्म जमा करेंगे।

सभी संकायाध्यक्षों को 30 जून तक इसकी सूची परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी। वहीं, सहयुक्त महाविद्यालयों के बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट, इक्जम्टेड छात्र ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करके, इस संबंध में प्राचार्य को ई-मेल करेंगे, या उनके कार्यालय में फार्म जमा करेंगे। महाविद्यालयों को 30 जून तक सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है।

कोरोना काल में छात्रों को बुलाने पर जवाब तलब लविवि ने सोमवार को राजधानी के दो डिग्री कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कोरोना के खतरे के बीच छात्र-छात्राओं को कॉलेज बुलाने के चलते यह कार्रवाई की गई। बीते शनिवार को नवयुग कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी जमा करने के लिए बुलाया गया था। वहीं, सोमवार को मुमताज डिग्री कॉलेज में भी इसी तरह विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म जमा करने के लिए बुला लिया गया। नवयुग कन्या महाविद्यालय प्रशासन को कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने नोटिस भेजा है। वहीं, मुमताज कॉलेज प्रशासन से अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. अवधेश त्रिपाठी ने जवाब तलब किया है।

छात्रों को महाविद्यालयों में बुलाने से बचें:
अभी तक महाविद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन फार्म जमा करने के बाद उसकी फोटोकॉपी संबंधित प्राचार्य के कार्यालय में जमा करनी होती थी। कोरोना के मद्देनजर विश्वविद्यालय ने छात्रों को महाविद्यालयों में बुलाने से बचने की नसीहत दी है। हार्ड कॉपी के स्थान पर ई-मेल से कॉपी प्राप्त करने का सुझाव दिया है। ं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here