40 के बाद रखें हड्डियों का विशेष ध्यान, पुरुषों की अपेक्षा 4 गुना महिलाओं को होती है हड्डियों की बीमारियां

0
104

रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क ऑर्थोपेडिक शिविर का आयोजन

लखनऊर। रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क ऑर्थोपेडिक शिविर आयोजन किया गया जिसमे स्पेश्ल बी एम डी ;बोन मिनिरल डेंसिटी सेशन मरीजों के लिए मुफ्त ओ पी डी और ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस निशुल्क कैम्प में 65 लोगो ने जाँच कराई। रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ रूपाली श्रीवास्तव एवं सीनियर कंसलटेंट डॉ संजय कुमार श्रीवास्तवए डॉ प्रवीण कुमारए डॉ मनीष पाण्डेय तथा हॉस्पिटल के अन्य डॉक्टर हड्डियों की विभिन्न समस्याओं से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए शिविर में उपस्थित रहे ।

रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ रूपाली श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपने हॉस्पिटल के 3 साल के यादगार सफर के उपलक्ष्य में निःशुल्क ओपीडी मरीजो को उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होने यह भी कहा की रेडियस हॉस्पिटल वक्त.वक्त पे इस प्रकार के मेडिकल कैंप मरीजो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के लिए आयोजित कराया जाता हैए और आगे भी कराया जाता रहेगाद्य साथ ही मरीजों को सही आहार और व्यायाम के माध्यम से हड्डियों और शरीर को स्वस्थ रखने की जानकारी भी दी।

आम लोगो में बढ़ती हड्डियों की समस्या को देखते हुए सीनियर कंसलटेंट डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा व्याख्यान का आयोजन कराया गया जिसमें उन्होने लोगों को हड्डियों की बीमारी के प्रति जागरूक किया एवं उससे निजात पाने हेतु कई महत्वपूर्ण बाते बताई ।

डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया

रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल एक ऐसा नाम है जिससे लोगों का विश्वास जुड़ा हुआ है रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर मरीजो को हर मुमकिन इलाज मुहैय्या कराते है जिससे मरीजो का रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल के प्रति विश्वास और भी मजबूत हो गया है रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीक जैसे कि कूल्हेए घुटने के रिप्लेस्मेंट कंप्यूटर द्वारा घुटने का रिप्लेस्मेंट आदि की सुविधा उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here