आकाश श्रीवास्तव
Ayodhya Ram Mandir Nirman: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र (PM Narendra Modi) मोदी भूमि पूजन (Bhumi Pujan) कर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे. राम मंदिर शिलान्यास को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है।
अयोध्या. करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार यानी 3 अगस्त से अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत गौर-गणेश पूजन के साथ हो रही है. सुबह 8 बजे से 21 पुरोहित गौरी-गणेश का आह्वान कर शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे. राम मंदिर शिलान्यास को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है.
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या का दौरा कर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री अधिकारीयों संग बैठक भी करेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री को रविवार को ही अयोध्या जाना था, लेकिन कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत की वजह से कार्यक्रम टाल दिया गया था।
5 अगस्त को दो वस्त्र पहनेंगे रामलला
उत्तर प्रदेश
अयोध्या: 500 वर्षों का इंतजार खत्म! गौरी-गणेश पूजन के साथ आज से शुरू हो रहा राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम
5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन रामलला हरे रंग के नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनेंगे.
अयोध्या. करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार यानी 3 अगस्त से अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत गौर-गणेश पूजन के साथ हो रही है. सुबह 8 बजे से 21 पुरोहित गौरी-गणेश का आह्वान कर शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे. राम मंदिर शिलान्यास को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है.
रामा दल के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने बताया कि रामलला के चार पोशाक सत्येंद्र दास को भेज रहे हैं. सोमवार के लिए सफेद, मंगलवार के लिए लाल और बुधवार के लिए हरे रंग की विशेष पोशाक तैयार की गई है. केसरिया रंग की पोशाक भी तैयार है. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक रामलला को पहनाने के लिए वस्त्र मुझे मिल गए हैं. भूमि पूजन के दिन पहले भगवान राम हरा वस्त्र पहनेंगे. वहीं, विकल्प के तौर पर केसरिया वस्त्र भी रखा गया है. उन्होंने बताया कि हर दिन के अलग-अलग रंग के वस्त्र भगवान धारण करते हैं।