60 बर्षीय साधू की गोली लगने से हुई मौत क्षेत्र में मचा हड़कंप

0
283

60 बर्षीय साधू की गोली लगने से हुई मौत,क्षेत्र में मचा हड़कंप, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी बाबा की मौत की गुत्थी, रात भर पुलिस के सायरन से गूँजता रहा गांव, मौके से मिला सुसाइड नोट, करीबी रिस्तेदारों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस की थ्योरी बता रही है आत्महत्या। एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला।

घटना एटा जिले के राजा का रामपुर के कनेसर गांव मार्ग पर बने शिवजी के मंदिर की है, जहां 25 बर्षों से मंदिर पर पूजा अर्चना और देखभाल कर रहे साधू की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई,साधू का शरीर खून से लथपथ मंदिर के एक कमरे पड़ा मिला है वही कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें किसी महिला का जिक्र किया गया है। मृतक फक्कड़ बाबा मूल रूप से जनपद शाहजहां पुर के रहने बाले थे पिछले 20 से 25 बर्षों से ईश्वर की भक्ति में लीन रहते थे और मंदिर की देखभाल कर रहे थे।सुसाइड नोट के अनुसार बाबा ने जीवन मे बहुत पैसा देखने औऱ धनाड्य लोगों से संबंध होना बताया गया।अपने आप को बेदाग बताते हुए अपनी हिस्से की जमीन को भतीजे को दिए जाने की बात कही गई है, वही पास की गांव के लोगों द्वारा तंग करने जैसी बात और उनके महाविनाश जैसे शब्दों का सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है वही उनके परिजनों ने पार्टी बंदी के चलते हत्या का आरोप लगाया है। देर शाम साधू बाबा द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना कस्बे के लोगों को मिली लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे,पुलिस को सूचना की गई सूचना मिलते ही सीओ अलीगंज राघवेंद्र सिंह राठौर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से छानबीन सुरु कर दी गई,पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, डेड बॉडी के पास तमंचा औऱ खोखा भी मिलना पुलिस द्वारा बताया गया है। घटना की सूचना जिले के पुलिस कप्तान उदयशंकर सिंह को दी गई।कप्तान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया प्रारंभिक जांच में घटना आत्महत्या की प्रतीत होती है गोली कनपटी पर लगी है जिसके निशान भी पाए गए हैं,घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है,बाबा के कमरे से कुछ अभिलेख कब्जे में लिए गए है उनकी भी जांच कराई जा रही। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी, यदि जाँच में कोई तथ्य सामने आते है उनको विवेचना में शामिल कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे बाबा के बुआ के बेटे देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बाबा द्वारा आत्महत्या करने पर आपत्ति करते हुए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।आरोप कनेसर गांव के ही लोगों पर लगाया गया है।उन्होंने बताया पूर्व में हुई घटना से कुछ लोग पार्टीबन्दी मानते थे इसलिए बाबा की हत्या की गई यही।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है।घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here