7 से 70 साल तक का सफ़र दिखाएंगी फिल्म अख्तरी बाई फैजाबादी, राजधानी में हुआ अॉडीशन

0
62

बेगम अख़्तर को स्वरांजली देगी फिल्म
लखनऊ। मशहूर गायिका जिन्हें मल्लिकाएं ग़ज़ल के नाम से दुनिया जानती है, को स्वरांजली देने के लिए फैजाबाद के फिल्मकार एक फिल्म का निर्माण कर रहे है और उस फिल्म का नाम अख्तरी बाई फैजाबादी है। सोमवार को राजधानी के गोमती नगर में फिल्म के अॉडीशन लिए गए। सह निर्माता-निर्देशक जनार्दन पाण्डेय ने बताया कि इस फिल्म में बेगम अख़्तर के जीवन का सफर 7 वर्ष की आयु से लेकर 70 साल की उम्र तक दिखाया जाना है इसलिए फैजाबाद के बाद लखनऊ में अॉडीशन लिए जा रहे है। फिल्म को एक स्वरांजली बताते हुए कहा कि फिल्म का निर्माण डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय तथा श्यामा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है और इसकी कहानी लिखी है शोभा गुप्ता ने, स्क्रिप्ट व डॉयलॉग आशीष अग्रवाल के है तथा निर्देशन सत्येन्द्र सिंह का है। सत्येन्द्र सिंह की पहली फिल्म यूपी पुलिस रुद्रा जुलाई में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म में आजादी से पहले का भारत दिखाने की बात करते हुए सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पद्मश्री तथा पद्मभूषण बेगम अख़्तर के संगीत के लाजवाब सफ़र को दिखाने के लिए फिल्म बनाई जा रही है जिससे कि नई पीढ़ी अपने शानदार अतीत को याद रख सके।
फिल्म लेखक आशीष अग्रवाल ने कहा कि मल्लिकाएं ग़ज़ल के बारे में पूरा अध्ययन करने के बाद फिल्म का निर्माण किया जा रहा है और डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राम नाईक के सामने फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here