75वें स्वतंत्रता दिवस पर, भारत के चहेते स्टोरीटेलर, नीलेश मिसरा के साथ सुनें, हिट पॉडकास्ट ‘योद्धा’ का दूसरा सीजन, सिर्फ ऑडिबल पर 

0
47

 

75वें स्वतंत्रता दिवस पर, भारत के चहेते स्टोरीटेलर, नीलेश मिसरा के साथ सुनें, हिट पॉडकास्ट ‘योद्धा’ का दूसरा सीजन, सिर्फ ऑडिबल पर  

अमेज़न की एक कंपनी और आज के दौर में वाचन मनोरंजन का प्रमुख ग्लोबल प्रदाता, ऑडिबल ने अपना ओरिजिनल पॉडकास्ट, ‘योद्धा’ का दूसरा सीजन लॉन्च किया है। इसे भारत के सबसे चहेते और पसंदीदा स्टोरीटेलर, नीलेश मिसरा ने तैयार किया है और उसे सुनाया है। यह नया सीजन देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके पर लॉन्च किया गया।  ‘योद्धा’के पहले सीजन की जबर्दस्त सफलता को देखते हुए इस सीजन में 20 एपिसोड हैं, जो आपको एक इमोशनल सफर पर ले जा रहे हैं। इसमें आपको भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस बल और अन्यरक्षा संस्थानों के सफर पर जाने का मौका मिलेगा, जिसके सिपाहियोंने अपनी जान कुर्बान की, बहादुरी से लड़े और देश के सम्मान की रक्षा के लिये हर परिस्थिति में डटे रहे। दिल छू लेने वाली ये कहानियां सैन्य अधिकारियों के वास्तविक जीवन पर आधारित हैं, जैसे कि जयदेवी दांगी, एक स्पेशल फोर्सेज बहादुर कमांडो, जिन्होंने दो गोली लगने के बाद भी वहाँ से हटना स्वीकार नहीं किया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया, कर्नल संतोषवाई. महादिक महाराष्ट्र के सतारा जिले के दूध बेचने वाले के बेटे थे, जिन्होंने आतंकवादियों से भीषण मुठभेड़ में कश्मीर घाटी में जवानों की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी।  सीजन 1 भी भारतीय सैन्य जवानों की बहादुरी का सम्मान करता है, जिसमें दुर्गम कार्यों के खिलाफ सैनिकों के कर्तव्य की उग्र भावना बयाँ की गई। उन कहानियों में उनकी व्यक्तिगत जिंदगी और उनके बलिदान, उनके परिवार के लोगों की हिम्मत की गाथा सुनाई गई है। उनमें भारतीय नौसेना के कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला की कहानी है, जिन्हें 1971 के युद्ध के दौरान उनकी अद्भुत वीरता, नेतृत्व और प्राणों की आहुति देने के लिये महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही 30 राष्टीय राइफल्स के युवा अधिकारी, मेजर सतीश दाहिया कीवीरगाथा है, जो कुपवाड़ा के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।  योद्धा, सीजन 2 के लॉन्च के दौरान शैलेष सावलानी, वीपी एवं कंट्री जीएम, ऑडिबल इंडिया ने कहा, “योद्धा के सीजन 1 की अपार सफलता के बाद, भारत के सबसे चहेते स्टोरीटेलर में से एक, नीलेश मिसरा के साथ ऑडिबल पर योद्धा का दूसरा सीजन लेकर आना गर्व की बात है। इस नए सीजन के साथ, भारत के सबसे बेहतरीन और बहादुर सैनिकों को याद करेंगे – उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति की कहानियाँ सही मायने में प्रेरणादायी हैं और उन्हें जरूर सुना जाना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और जय हिन्द! नीलेश मिसरा कहते हैं, “युद्ध और संघर्ष का रिपोर्टर होने के कारण मैंने कारगिल युद्ध और देश के विभिन्न हिस्सों में उग्रवाद को कवर किया। इसलिए, यह मेरे लिए बहुत ही जाना-पहचाना क्षेत्र है, जब कभी भी मैं भारतीय सैन्य बलों के साहस और बहादुरी की अनकही कहानियाँ सुनाता था, मुझे वर्दी पहने पुरुष और महिलाएं याद आते थे। मैं एकदम से भावुक हो जाता था, मुझे गर्व महसूस होता था और जब मैं वह ड्रामा सुना रहा होता था तो पूरे शरीर में झुरझुरी दौड़ जाती थी। मैं उम्मीद करता हूँ कि योद्धा सीजन 2 के श्रोताओं को भी वैसी ही भावनाएं महसूस होंगी, जब वे उन बहादुर, हमारे नायकों की कहानी सुनेंगे।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here