करोना वायरस को हराने के लिए देश में दो महीने से अधिक समय से लॉकडाउन जारी है. लेकिन अब जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए 8 जून से सरकार ने अनलॉक 1.0 का ऐलान किया है और इसके साथ ही प्रथम चरण में मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने का प्रस्ताव है.
देशभर के श्रद्धालु को 8 जून से खुल रहे धार्मिक स्थलों में जाने का इंतजार है. मंदिरों के शहर जम्मू में भी श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा समेत रघुनाथ मंदिर और अन्य बड़े मंदिरों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया गया था. लेकिन, अब केंद्र सरकार द्वारा 8 जून से अनलॉक 1.0 में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की परमिशन देने के बाद जम्मू में भी कुछ बड़े धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी की जा रही है.
जम्मू के ऐतिहासिक बावे माता के मंदिर परिसर में सर्कल बनाए जा रहे है, ताकि अगर 8 जून को यह मंदिर खुलता है तो जो भी श्रद्धालु यहां आएं, वह एक दूसरे से नियमित दूरी बनाकर ही दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करें. उम्मीद जताई जा रही है कि 8 जून से शुरू होने वाले अनलॉक 1.0 में जम्मू में भी कुछ धार्मिक स्थलों के कपाट खुल जाएंगे और बेसब्री से मंदिर जाने वाले लोग अपने आराध्य देवी-देवताओं के दर्शन कर पाएंगे.
वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने साफ किया है कि यात्रा को शुरू करने का निर्णय श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड द्वारा लिया जायेगा. इसके साथ ही बोर्ड को मंदिर खोलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के एसओपी का भी इंतज़ार है