कोविड-19 की वजह से पिछले आठ महीनों से सूने पड़े कॉलेज अब गुलजार होने लगे हैं। हालांकि पहले दिन सोमवार को विद्यार्थियों की उपस्थिति 10 फीसदी के आसपास ही रही। कई कॉलेजों में कोरोना संक्रमण से बचाव के समुचित इंतजाम थे। वहीं दूसरी ओर कई महाविद्यालयों में प्रोटोकॉल के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही की गई। कई जगह छात्र भी नियमों की अनदेखी करते नजर आए।
शासन के निर्देश पर राजधानी में पहले दिन श्री जय नारायण मिश्र, बीएसएनवी डिग्री कॉलेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय समेत कई महाविद्यालयों में सामान्य कक्षाएं शुरू हो गईं। वहीं कई कॉलेज अभी कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही बुलाने का निर्देश है। हालांकि पहले दिन उम्मीद से कम विद्यार्थी कॉलेज पहुंचे। इस वजह से ज्यादा समस्या नहीं हुई।
श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नागेश्वर पांडेय ने बताया कि छात्रों को मैसेज भेजकर पहले ही बता दिया गया था कि इन कक्षाओं के छात्र ही सोमवार को आएं। इसके बाद अगली कक्षाओं को बुलाया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को परिसर में प्रवेश दिया गया। सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी कॉलेज ने कर रखी थी। कालीचरण महाविद्यालय में भी गेट पर स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया, पर अंदर जाकर विद्यार्थी झुंड बनाकर बातचीत करते दिखे तथा कई ने मास्क तक नहीं लगाया था।