नवयुग कन्या महाविद्यालय में 75वा स्वतंत्रता दिवस समारोह, *आजादी के अमृत महोत्सव* के अंतर्गत बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय के द्वारा ध्वजारोहण, एन सी सी कैडेट्स द्वारा सलामी एवं राष्ट्रगान के द्वारा हुआ। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत “ए मेरे वतन के लोगों” गीत से बी. एड की आयुषी ने बहुत ही मधुर स्वर में किया, और उसके बाद “देश मेरे” गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुति बी. ए. सेमेस्टर – 2 की रिमझिम धानुक ने की। फिर एनसीसी कैडेट्स ने अपनी गीतों के माध्यम से देशभक्ति का माहौल बना दिया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक समिति की प्रमुख डॉ० सृष्टि श्रीवास्तव ने उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज का संदेश पढ़ा और राष्ट्र की नीतियों के बारे में शिक्षकों को अवगत कराया। संदेश के बाद सभी बड़े जोश से भर गए, जब बी.एड की गुंजन ने “आरंभ है प्रचंड” पर एक बहुत ही ऊर्जावान नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद हमारे सांस्कृतिक समिति के सदस्य श्री. ऋषभ मिश्र ने हर घर तिरंगा का भाव लाने वाली स्वरचित कविता का पाठ किया।
अंत में प्राचार्या जी के संबोधन के बाद वंदे मातरम राष्ट्रगीत का गान करते हुए सभी ने तिरंगा के साथ सेल्फी/फोटो ली. तिरंगा और मिष्ठान्न का वितरण हुआ
।
कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एड. की छात्राओं तनु मिश्रा और आस्था त्रिपाठी ने किया, सजावट का भार शारीरिक शिक्षा की छात्राओं का ने सम्हाला, जिसे डॉ०सीमा पाण्डे के निर्देशन में किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।