*आप के छठे स्थापना दिवस पर लखनऊ में AAP की बाइक रैली*
*प्लेकार्ड पर सदेशों के जरिये पार्टी ने जनहित के मुद्दों पर दर्शाई प्रतिबद्धता*
*देश में आम आदमी पार्टी का कोई विकल्प नहीं – वैभव माहेश्वरी*
*भाजपा कांग्रेस जैसे दल अब जनता को कुछ नहीं दे सकते – विपिन सिंह बाल्यान*
आम आदमी पार्टी के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में एक बड़ी बाइक रैली निकाली गयी, जिसके माध्यम से पार्टी ने अपने मुद्दों को बैनर पोस्टरों के जरिये जनता को यह संदेश दिया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हितों के लिए अच्छे काम कर रही है जैसे कि सस्ती बिजली, मुफ्त पानी, बेहतर स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन |
*बिजली, पानी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, अपराध जैसे मुद्दों को प्लेकार्ड पर किया प्रदर्शित*
आज की रैली का नेतृत्व प्रदेश प्रवक्ता व लखनऊ जिलाध्यक्ष वैभव माहेश्वरी और लखनऊ के नवनियुक्त प्रभारी विपिन बालियान ने किया | इसमें लखनऊ के हर वार्ड से सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी बाइक के साथ सम्मिलित हुए | लखनऊ के 1090 चौराहे से रैली को शुरू कर हुसैनगंज, ऐशबाग, नखास, मेडिकल कॉलेज, कपूरथला, महानगर होते हुए 1090 चौराहे पर खत्म किया गया | और फिर चौराहे पर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी गई |
मौके पर जिला प्रभारी विपिन बालियान ने कहा की भाजपा कांग्रेस जैसे दल अब आम आदमी को कुछ दे नहीं सकते और सिर्फ जनता को तरह तरह से लूट ही सकते हैं |
रैली में पार्टी कार्यकर्त्ता बैनर लेकर बाइक पर सवार थे और जनता का इस ओर ध्यान आकर्षित करवा रहे थे, जनता ने भी बाइक रैली को हाथों-हाथ लिया और बहुत से स्थानों पर बाइक रैली का स्वागत किया, लोगों ने मांग की कि पार्टी यूपी में जोरदार तरीके से आये और दिल्ली की तरह विकास यूपी को भी दें |
आप की बाइक रैली में मुख्य रूप से त्रिलोचन सिंह, मोहम्मद सईद, तुषार श्रीवास्तव, मो शादाब, शिवम मौर्य, उमेश मौर्य, जवाहर लाल गुप्ता, अफरोज आलम, गिरजेश वर्मा, के के श्रीवास्तव, किश्वर जहाँ, रेखा कुमार, संगीता सिंह, जिला संगठन उपाध्यक्ष अंजू सिंह, अतहर सिद्धकी, विनोद शर्मा, उपदेशसिंह, प्रोनित छाबड़ा, नितिन नायब, दिनेश पांडे, महेश कनौजिया, नंदकिशोर, अमित चोपड़ा, आर के सैनी, सैयद मोहम्मद तकी, शैलेंद्र द्विवेदी, आर एन वर्मा, राकेश कुमार पाल, बालगोविन्द वर्मा, दुर्गेश चौधरी, साजन जान,आरिफ बसारवी, अंकित कश्यप, सनी यादव, माजिद अली, अरविंद यादव, मुलायम यादव, डॉ आनंद मिश्रा, डॉक्टर मुकेश यादव, मोअज्जम खान, जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला संगठन उपाध्यक्ष असद अब्बास, जिला कोषाध्यक्ष पलाश यादव, अनिल श्रीवास्तव, रामलाल बाल्मीकि, गौरव माहेश्वरी, प्रदीप अस्थाना, ललित तिवारी, कुबेरश विश्वकर्मा, हरीश चौधरी, कौशल कुमार, अमित तिवारी, अजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे |