‘आपकी बुलन्द आवाज’ टीम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की माँग

0
113

राजस्व परिषद् लखनऊ से सेवानिृत्त अवर अभियन्ता प्रा0 को विभागीय व्यक्तियों द्वारा लगातार 35 वर्षाें से साजिशन परेशान किये जाने और कोर्ट एवं शासन आदेश के बावजूद पद एवं पदोन्निति लाभ न मिलने पर इच्छा मृत्यु की माँग के सम्बन्ध में ‘आपकी बुलन्द आवाज’ टीम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की माँग को लेकर मंगलवार को जेल रोड चौराहे से धरना स्थल तक मार्च निकला

धीरज कुमार सामजिक कार्यकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट पिछले तीन वर्षो से राजस्व परिषद के कर्मचारी श्री अतुल देव शर्मा के उन्ही के विभाग के आला अधिकारी द्वारा उत्पीड़न के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमन्त्री सम्बन्धित विभाग एवं प्रधानमन्त्री कार्यालय माननीय राष्ट्रपति को समय समय पर पत्राचार के माध्यम से अवगत कराता रहा है, शर्मा जी को अभी तक राजस्व परिषद द्वारा न्याय दिलाने के नाम पर कोई उचित कार्यवाही नही की गई है ।
श्री अतुल देव शर्मा के कथानुसार एक जूनियर ड्राफ्टमैन श्री विनय कुमार पाल द्वारा नियुकत की गई पत्रावली गायब कर पहले अवर अभियन्ता प्रकवधिक के पद पर करा ली तत्पश्चात विनय कुमार पाल द्वारा अधिष्ठान साहयकों को अपनें पक्ष में करते हुऐ न तो शासनादेश एवं न तो सेवा नियमावली को माना गया एवं माननीय न्यायलयों के आदेशा का अवहेलना कर श्री अतुल देव शर्मा को लगातार 35 वर्षाें से कार्यालय के अधिष्ठान साहयकों एवं श्री विनय कुमार पाल द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया फलस्वरूप इन लोगों के द्वारा की गई साजिशों एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर श्री अतुल देव शर्मा माननीय राष्ट्रपति जी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की माँग कर बैठे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here