अपनी मांग को लेकर शिक्षकों ने किया बैठक – विशेश्वरगंज

0
189

आज उत्तर  प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर विकासखंड- विशेश्वरगंज के बी आर सी के परागण में शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें अपनी समस्याओं को लेकर की गई जिसमें मुख्य रूप से शिक्षकों को प्रेरणा ऐप के द्वारा सेल्फी से उपस्थिति देने,पुरानी पेंशन बहाल करने,शिक्षकों की पदोन्नति करने, समाप्त किए गए प्रधान शिक्षक के पदों को बहाल करने, सभी विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति करने आदि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए की गई।
प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में सभी शिक्षक 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर सभा करेंगे, तथा प्रेरणा ऐप के विरोध में व अन्य मांगों के लिए दिनांक-11,12,13 सितंबर 2019 को 2:00 से 5:00 तक लेकर धरना देंगे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने की बैठक का संचालन मंत्री जगरूप सिंह ने किया इस अवसर पर संरक्षक कैलाशनाथ गिरि,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बच्छराज मिश्र, कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी, अमित कुमार मिश्र,शिव शंकर पाठक,विजय नरेश तिवारी, सुशील कुमार यादव, प्रदीप कुमार मिश्र, प्रतिभा गुप्ता, शैली सिंह,अनामिका सिंह, रुचिरा पाल, सुषमा जयसवाल, फरीदा बानो, हरिशंकर चौबे,बर्जीलियस सिंह,नन्हे लाल शुक्ल सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here