प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्रों पर अब 22 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी। प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं।
खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि सरकार ने गेहूं खरीद में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार तक 12 लाख से अधिक किसानों से 53.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी हैै। सरकार की ओर से किसानों को 10626.91 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। पहले 15 जून तक ही गेहूं की खरीद होनी थी पर सीएम के निर्देश के बाद अब 22 जून तक खरीद होगी। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि बरसात में भंडारण गोदामों एवं केंद्रों पर गेहूं को सुरक्षित रखने के पूरे इंतजाम किए जाएं।