दिन पर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2 लाख से भी ज्यादा माता-पिताओं ने स्कूलों को फिलहाल नहीं खोलने का आग्रह किया है। एक याचिका पर इन्होंने हस्ताक्षर कर अपील की है कि जब तक देश में कोरोना स्थिति पर काबू नहीं पाया जाता है तब तक स्कूल ना खोले जाएं। बता दें कि सरकार ने कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बात करके स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को जुलाई में फिर से खोल दिया जाएगा। इसके बाद से ही माता-पिताओं की चिंता भी बढ़ गई है।
याचिका में कहा गया है कि यदि जुलाई में सरकार स्कूल खोलती है तो यह अब तक का सबसे बुरा फैसला होगा। यह आग से खेलने जैसा होगा जबकि इस वक्त हमें इसे बुझाना चाहिए। वर्तमान अकेडमिक सत्र इ-लर्निंग के जरिए चल रहा है। वहीं यदि स्कूल वर्चुअल क्लासेज से अपनी सेवा देने का दावा कर रहे हैं तो इसे पूरे सत्र के लिए जारी रखना चाहिए। इस याचिका पर 2 लाख 13 हजार अभिभावकों ने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति जताई है।बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण 16 मार्च से यूनिवर्सिटी, स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं।