आदर्श व्यापार मंडल राजधानी में नवंबर माह में आयोजित करेगा ऋण कार्यशाला

0
175

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा शुरू की गई “व्यापारी हेल्पलाइन” में राजधानी सहित कई जिलों के व्यापारियों ने बैंकों द्वारा मुद्रा ऋण योजना एवं अन्य प्रकार के ऋणो को देने के लिए चक्कर कटवाने की शिकायत तथा लोन देने में आनाकानी करने की शिकायत की व्यापारियों की ऋण संबंधी शिकायतों को दूर करने तथा पात्र व्यापारियों को आसानी से ऋण मुहैया कराने के लिए बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद मिश्रा से उनके नवल किशोर रोड, हजरतगंज स्थित कार्यालय में मिलकर उन्हें व्यापारियों की शिकायतों और समस्याओं से अवगत कराया तथा पात्र व्यापारियों को सुगमता से ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग की मांग की तथा उन्हें व्यापारी हेल्पलाइन में आई हुई शिकायतों की व्यापारियों के नाम सहित जानकारी दी

अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद मिश्रा ने व्यापारी नेता संजय गुप्ता से सभी शिकायतों का विस्तृत विवरण देने का आग्रह किया (बैंक का नाम ,शाखा का नाम ,बैंक प्रबंधक से संपर्क करने की तिथि, समय एवं जवाब ) जिससे व्यापारियों की सहायता की जा सके

साथ ही साथ अग्रणी जिला प्रबंधक ने ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया जिन व्यापारियों को ऋण चाहिए वह PSULOAN.IN59 MINUTES वेबसाइट पर जाकर अपना डाटा अपलोड कर दें उसमें ब्याज की दर सहित अनेक चॉइस स्वत:आ जाएगी, व्यापारी उन्हें सेलेक्ट कर ले पोट॔ल व्यापारी का ऋण स्वत: स्वीकृत कर देगा, व्यापारी को कहीं जाना नहीं पड़ेगा केवल एक बार डॉक्यूमेंट के लिए संबंधित बैंक में जाना होगा

दूसरी योजना की जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया जिला उद्योग केंद्र एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ऋण योजनाएं हैं PMEGP वेबसाइट पर जाकर व्यापारी आवेदन कर सकते हैं
अन्य योजना की जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद मिश्रा ने बताया जिला उद्योग केंद्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए तक के ऋण प्राप्त किये जा सकते हैं इस योजना में ऋण के लिए पहले साक्षात्कार की व्यवस्था थी अब साक्षात्कार की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है व्यापारी द्वारा दिए गए डाटा में ही 60% अंक प्राप्त होने पर ऋण स्वीकृत हो जाएगा

अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद मिश्रा ने बताया व्यापारी ऋण संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर कर सकते हैं
तथा lucknow leadbank@bankofindia.co.in पर ई मेल के माध्यम से भी व्यापारी शिकायत कर सकते हैं उनकी सहायता की जाएगी

आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया नवंबर माह में राजधानी में व्यापारियों के लिए ऋण कार्यशाला आयोजित की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here