रंजीव ठाकुर
लखनऊ। राजधानी के चारबाग इलाके में दो होटलों में लगी आग से अब तक 5 जाने जा चुकी है और 4 लोग घायल अस्पताल में है। एक व्यक्ति सिप्स अस्पताल में है तो 3 लोग सिविल अस्पताल में भर्ती है। बरेली के इंद्र कुमार ने अपनी आपबीती बताई और कानपुर के आमिर जो कज़िन रानी के साथ विराट होटल में रुके थे उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी जान बचाई। आमिर के साथ रुकी रानी काफ़ी गम्भीर है और उनकी बेटी काल के गाल में समा चुकी है। भुक्तभोगी आमिर ने होटल के एयरकंडीशन और लाइट व्यवस्था को भीषण दुर्घटना का कारण बताया है। आमिर ने बताया कि रात में कई बार लाइट आती-जाती रही और होटल वाले सारी रात एयरकंडीशन सेट करते रहे।
मृत्यु के आगोश में समा चुके तीन लोग बुरी तरह झुलसे हुए थे जबकि दो लोग ज्यादा जले नहीं थे पर ऐसा लग रहा था जैसे दम घुटने से उनकी मौत हो गयी है।
एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि दोनों होटल मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज़ करवा दी गयी है और एक महीने तक चारबाग के होटलों में फायर सेफ्टी ऑडिट चलेगा। डीजीपी ने घटना की जाँच के आदेश दे दिए है।
सीएम योगी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हज़ार रुपए की मदद का ऐलान किया है।
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दुर्घटना के ज़िम्मेदार होटल वालों और सरकारी महकमों पर सरकार क्या एक्शन लेती है।