आजादी के 75वें अमृत महत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इण्डिया उर्दू अकेडमी सभागार मे शहीदान-ए हिंदुस्तान को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया

0
130

लखनऊ 20 जून सोमवार- शाह सूफ़ी संत फ़क़ीर मलंग समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव की श्रखला के तहत उ. प्र. उर्दू अकेडमी सभागार मे उपस्थित महान हस्तियों को पिछड़ा गरीब दलित वंचित मुस्लिम फ़क़ीर पस्मान्दा के लोगों ने पस्मान्दा समाज के हित मे सरकार के समक्ष पांच सूत्रीय मांगें रखी l उ. प्र. के जनपद अमरोहा से इंद्रेश कुमार व साबिर अली राष्ट्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा को पस्मान्दा समाज ने पांच राज्यों मे समर्थन पत्र सौंप कर समर्थन दिया lइस कार्यक्रम मे पधारे सूफ़ी संतो, फकीरों व मलंगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये l उन्होने कहा कि समय समय पर हमारा समाज व संगठन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है जिसमे मुख्य रूप से गाय के दूध से रोज़ा इफ्तार,

रामलला संग होली, पैगम्बर-ए-हिन्द भगवान राम संग दीपावली, बसंत पंचमी, कोरोना महामारी मे जुग्गी झोपड़ियों मे राशन, सैनेटाइज़र, मास्क, खाना पैकेट वितरण आदि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथियों को आमंत्रित कर उनके मार्गदर्शन मे मुस्लिम समाज मे भाजपा एवं आर एस एस के प्रति एक सकारात्मक भाव उत्पन्न करना हमारा उद्देश्य है lभारत की राजधानी दिल्ली मे सूफ़ी संत फकीरो का ऐतिहासिक मे हमारे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं आर एस एस के प्रति मुसलमानों मे एक अलग लगाव हुआ है lसूफ़ी संत फ़क़ीर मलंग शाह, साईं, अल्वी, दीवान, मदार, दरवेश, छप्पर बंद, कलंदर, चिश्ती, कादरी,शोहरवर्दी, साबरी वारसी समाज भाजपा की राधष्ट्रवादी विचारधारा एवं नीतियों का सहयोगी बनकर पूरे देश मे प्रचार प्रसार करने मे अपना योगदान देता रहेगा l इस मौके पर पूर्व उप मुख्य मंत्री डा. दिनेश शर्मा, उर्दू अकेडमी के चेअर मैन कैफुल वरा, डा. ताहिर व अनेको गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here