लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-12 के मेधावी छात्रों रितिक घोष एवं कासिम अहमद ने बंगलूरू में आयोजित ‘नेशनल सेफ्टी साइंस क्विज’ के नेशनल राउण्ड में नगद पुरस्कारों से सम्मानित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में इन दोनों छात्रों को बीस-बीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर से चयनित छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता, आत्म विश्वास व उत्कृष्ट क्षमता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इन्ही प्रयासों का प्रतिफल है कि सी.एम.एस. छात्रों ने विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर टैक्नालाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस आदि विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरस्कार अर्जित कर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित किया है।