अखिलेश यादव हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 51-51 टॉपरों को देंगे लैपटॉप

0
167

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जिले के 50 सफल छात्र-छात्राओं को भी लैपटॉप दिए जाएंगे। अखिलेश ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उन्होंने कहा कि यूं तो सभी छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता हासिल की है, लेकिन 10वीं की परीक्षा में टॉपर रिया जैन और 12वीं की परीक्षा के टॉपर अनुराग मलिक विशेष सराहना के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि सपा नौजवानों की प्रगति व सम्मान के लिए सदैव प्रयासशील रही है। सपा सरकार में कन्या विद्याधन और लैपटॉप वितरण योजना से छात्र-छात्राओं के जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुले थे। नौजवानों के सपनों को साकार करने में इन योजनाओं का बड़ा हाथ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here