अल्दा फाउंडेशन के द्वारा एंपावरिंग – वूमेन हेल्‍थ एंड एंप्लॉयमेंट मिशन का प्रारंभ, मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव जी ने दिए सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएशन

0
413
ALDAA फाउंडेशन के द्वारा एंपावरिंग - वूमेन हेल्‍थ एंड एंप्लॉयमेंट मिशन का प्रारंभ
ALDAA फाउंडेशन के द्वारा एंपावरिंग – वूमेन हेल्‍थ एंड एंप्लॉयमेंट मिशन का प्रारंभ

दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ALDAA फाउंडेशन के द्वारा एंपावरिंग – बूमेन हेल्‍थ एंड एंप्लॉयमेंट मिशन का प्रारंभ होटल बेबियन इन फैंजाबाद रोड’ पर किया गया फाउंडेशन के अध्यक्षा डॉ पूजा शाहीन ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा विगत साढ़े पाँच वर्षों में महिला स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर 120 से अधिक कार्य शालाओं का आयोजन किया जा चुका है। 

जिसमे हजारों महिलाओ को उनकी महावारी से संबंधित समस्याओं पर जगरूप करते हुए उन्हें महावारी किया प्रकार से स्वस्थ्य रहना है इस विषय पर बताया जाता है
ऐसी कार्यशालाओं के बाद भी महिलाएं नियमित रूप से सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कर सकें इसलिए फाउंडेशन के द्वारा एंपावरिंग विमेन हेल्‍थ एंड एंप्लॉयमेंट मिशन का प्रारभ किया गया है।

इसके तहत फाउंडेशन के द्वारा सभी महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे कि वह स्वयं एवं अपने जानने वालों को इसका अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित कर सकें आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाज सेविका श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव जी उपस्थित रही विशेष अतिथि के रुप में ,मेडिकल कॉलेज की भूतपूर्व प्रोफेसर डॉक्टर हेमप्रभा, जी डॉक्टर पूनम भमड़ी जी, सरदार हरपाल सिह जी, श्रीमती नीमा पंत जी, श्रीमती रितु गुप्ता जी एवं श्रीमती नीलू त्रिवेदी जी उपस्थित रहे। – फाउंडेशन के द्वारा अपने सभी वॉलिंटियर्स को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएसन वितरित किए गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here