अमेरिका में दो पालतू बिल्लियां कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी।

0
260

*अमेरिका में दो पालतू बिल्लियां कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी।सीडीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और यूएसडीए नेशनल वेटरनरी सर्विसेज लेबोरेटरीज (NVSL) ने आज आज दो पालतू बिल्लियों में SARS-CoV-2 संक्रमण की पहली पुष्टि की है।*

इसमें आगे कहा गया है कि फिलहाल जानवरों के नियमित परीक्षण की सिफारिश नहीं की गई है। आशंका जताते हुए कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अन्य जानवर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। यूएसडीए इसकी जांच करेगा।

बता दें कि दो पालतू जानवरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का अमेरिका में यह पहला मामला हैं। इससे पहले दुनिया भर के कुछ देशों से जानवरों में नोवल कोरोना वायरस की रिपोर्ट सामने आई थी, जिनमें से ज्यादातर संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क में थे।
सीडीसी ने कहा कि बिल्लियां न्यूयॉर्क राज्य के दो अलग-अलग इलाकों में रहती हैं। दोनों को सांस की बीमारी थी और पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही थी। उनके घर में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here